
खगड़िया जिले में Job कैंप का आयोजन || jila niyojnalay khagaria camp || khagaria camp
श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय खगड़िया के द्वारा एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब कैम्प में aamdhane pvt Ltd शामिल हो रही है। जिसके रिक्त पदों का विवरण निम्न प्रकार है :-
इस जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदक पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे जिला नियोजनालय, खगड़िया में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। आवेदको को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, सी० वी० दो पासर्पोट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर इस जॉब कैम्प का लाभ उठा सकते है।इस जाँब कैम्प की सारी सुविधाएँ जिला नियोजनालय खगड़िया के द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। उपरोक्त योग्यता रखने वाले तथा बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय में निबंधित छात्र इस जॉब कैम्प में भाग ले सकते है।नोट- नियोजक निजी क्षेत्र के हैं। अतः नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वंय जिम्मेवार है। जिला नियोजनालय खगड़िया मात्र सुविधा प्रदाता की भूमिका में है।
Official Update :- Click Here
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Maruti Suzuki TW Campus Placement 2025
Discover more from Job Safar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.